केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने मंगलवार को ग्राम पंचायत देवलियाकला में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में आने वाले ग्रामीणजन को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी लेते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों और टेलीमेडिसिन के माध्यम से किया जाएगा।
चिकित्साकर्मियों ने दी सेवाएं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भिनाय डॉ अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गैर संचारी रोग, दंत रोग, ओरल कैंसर, महिलाओं का स्तन कैंसर एवं सरवाईकल कैंसर की भी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर में डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ मीनाक्षी गहरवाल, दंत सहायक रामधन जाट, एएनएम, सीएचओ, आशा सहयोगिनी सहित अन्य चिकित्साकर्मियों ने सेवाएं दी।
31 जनवरी तक लगेंगे शिविर गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 15 दिसम्बर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जा रहे है। ये शिविर 31 जनवरी तक संचालित होंगे। आयुष्मान शिविरों में टीबी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य जांच सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी और गैर-संचारी रोगों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है।