Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण, मौके पर नहीं मिला...

जिला कलक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण, मौके पर नहीं मिला एक भी श्रमिक, बीडीओ को नोटिस एवं मेटों को ब्लैक लिस्टेड करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 29 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने सोमवार को जिले के भिनाय उपखंड के ग्राम पंचायत बड़गांव में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संचालित कार्यस्थल का दौरा किया तथा श्रमिकों की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कार्यस्थल पर नियोजित सभी 119 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए। कार्यस्थल पर श्रमिकों की अनुपस्थिति पर जिला कलक्टर ने ब्लॉक विकास अधिकारी भिनाय को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा संबंधित मेटों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। इस दौरान भिनाय उपखंड अधिकारी रवि वर्मा, ब्लॉक विकास अधिकारी करण सिंह जोधा, नरेंद्र गौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अन्य ग्राम पंचायतों में भी हड़कंप मच गया।

नियमानुसार कार्यवाही के दिए निर्देश प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़गांव में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत तेजाजी के नाडा से बैजनाथ गुर्जर के खेत तक चारागाह मेडबंदी कार्य स्वीकृत किया गया है। कार्य की प्रगति देखने पहुंची जिला कलक्टर को मौके पर एक भी श्रमिक नहीं मिला। बीडीओ को नोटिस देने एवं संबंधित मेटों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश देने के साथ ही जिला कलक्टर ने दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर नरेगा संबंधित रिकार्ड का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड की भी जांच की।
केकड़ी: बड़गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण करती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण नरेगा कार्यस्थल की जांच पड़ताल के बाद श्वेता चौहान ने बड़गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कुपोषण की सेम और मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का रजिस्टर, कर्मचारी रजिस्टर, बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध, टीएचआर आदि के वितरण की स्थिति देखी। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।

RELATED ARTICLES