Friday, July 18, 2025
Homeशिक्षाबौद्धिक व सृजनात्मक कौशल में किया शानदार प्रदर्शन, एकल गीत में मिहिका...

बौद्धिक व सृजनात्मक कौशल में किया शानदार प्रदर्शन, एकल गीत में मिहिका बनी विजेता

केकड़ी, 08 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बच्चों में बौद्धिक व सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल केकड़ी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जूनिया में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल गीत प्रतियोगिता में मिहिका जैन पुत्री नरेन्द्र कुमार जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ये भी रहे विजेता इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में कनिका जैन पुत्री कमल कुमार जैन ने द्वितीय, आशुभाषण प्रतियोगिता में मुस्कान सोनी पुत्री विशाल सोनी ने द्वितीय एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आयुष मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता की अर्हता हासिल की है। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में रिद्धि रूपावत पुत्री पंकज रूपावत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

RELATED ARTICLES