केकड़ी, 7 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में सरकारी समर्थन मूल्य पर चल रहे खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। केकड़ी को—ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरूपम पाण्डे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर मंडी परिसर के शैड नम्बर 3 में दलहन एवं तिलहन खरीद का कार्य किया जा रहा है।
समय पर सूचन भेजने के दिए निर्देश निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने खरीद केन्द्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह एवं लेखापाल हेमराज को पंजीकृत किसान से खरीद सुनिश्चित करने, 3 दिन में राज्य एवं केन्द्र सरकार के भण्डार गृह से खरीद की प्राप्ति की रसीद प्राप्त कर क्षेत्रीय अधिकारी राजफैड अजमेर को भिजवाने एवं जारी टोकन के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडी सचिव उमेश शर्मा भी मौजूद रहे।