केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को पंचायत समिति के वीसी कक्ष में हुआ। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने 26 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने। चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए जिला स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है।
अधिकारियों को दिखानी होगी गंभीरता जनुसनवाई के दौरान चौहान ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री पोर्टल 181 पर प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेना चाहिए। यह सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। यह कार्य संवेदनशीलता के साथ करने की आवश्यकता है। समस्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास करें। जनसुनवाई तथा 181 पर दर्ज प्रकरणों की प्रत्येक जनसुनवाई में समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा विभागवार होगी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त जिला कल्क्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक वेद रतन उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी 26 प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेसित किया गया।