Wednesday, October 15, 2025
Homeसामाजिकजिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन: 26-27 सितंबर को अजमेर में जुटेंगे शिक्षक, शैक्षिक...

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन: 26-27 सितंबर को अजमेर में जुटेंगे शिक्षक, शैक्षिक नवाचारों पर होगी चर्चा

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा केकड़ी की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। यह बैठक उप शाखा अध्यक्ष मोजेंद्र सिंह राव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी जिला शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह शैक्षिक सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर में 26 व 27 सितंबर को आयोजित होगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केकड़ी से अधिक से अधिक शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

शिक्षकों की समस्याओं पर होगी चर्चा: सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलावों (नवाचारों) पर चर्चा करना एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करना है। इस मौके पर सुरेश चौहान, रामबाबू स्वर्णकार, मदन मोहन परेवा, ईद मोहम्मद, प्रदीप जैन, पारसमल जैन, रामदेव धोबी, अशोक पाटीदार, पृथ्वीराज सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES