केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा रोड पर दादाबाड़ी के सामने स्थित कॉलोनी में बारिश का पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर सोमवार को मोहल्लेवासियों ने दादाबाड़ी के सामने बघेरा रोड पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान वाहन निकालने को लेकर प्रदर्शनकारियों व पूर्व पार्षद में विवाद हो गया। आरोप है कि जाम लगा रहे युवकों ने बाइक सवार पूर्व पार्षद सोजीराम जाट के साथ मारपीट की। जिससे उनके चोटें आई। इसके बाद विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट व पथराव में बदल गया। पथराव व मारपीट की घटना में कई जने चोटिल हो गए।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर बितर किया। इधर, पूर्व पार्षद के साथ मारपीट की घटना का पता चलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। देखते ही देखते जयपुर मार्ग व बघेरा मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मारपीट व पथराव की घटना से गुस्साए लोगों ने जयपुर मार्ग स्थित बघेरा चौराहे पर जाम लगा दिया तथा घटना में लिप्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। विवाद बढ़ते देख मौके पर भारी पुलिस जाब्ता बुला लिया गया। देखते ही देखते चारों तरफ पुलिस ही पुलिस हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, नगर परिषद आयुक्त व तहसीलदार बंटी राजपूत समेत पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मामूली बात पर पूर्व पार्षद के साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि दादाबाड़ी के सामने जाम लगा रहे प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ युवक पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रहे है। ऐसे में तमाम दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
भारी पुलिस बल रहा मौजूद इसी के साथ बघेरा रोड पर अतिक्रमण कर शहर का सौन्दर्य खराब करने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इस दौरान सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में लिप्त 10 जनों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए आश्वस्त करने पर प्रदर्शनकारी मान गए और इसके बाद जाम खोल दिया। डेढ़ घण्टे तक चले जाम व प्रदर्शन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर, सरवाड़, सावर, मोर सहित पुलिस लाइन से आया जाब्ता तैनात रहा।