केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के संयोजन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि दूसरे दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

19 वर्ष छात्रा वर्ग: 19 वर्ष की छात्रा वर्ग में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादंला को हराया। जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोताया ने श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल अजमेर पर जीत दर्ज की। इसी वर्ग में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा को मात दी।

17 वर्ष छात्र वर्ग: 17 वर्ष के छात्र वर्ग में श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल अजमेर ने कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल अजमेर को हराया। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराड़ा ने श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलारी को पराजित कर दो जीत हासिल की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोताया ने श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल अजमेर को एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवेरा ने हुकुमचंद पब्लिक स्कूल अजमेर को मात दी।

19 वर्ष छात्र वर्ग: 19 वर्ष के छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यारा ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरसुरा को हराया, जबकि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल ने श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी को पराजित किया। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य जोरावर सिंह गौड़, मनदीप सिंह, मान सिंह, जसवीर सिंह, आरती सेन, निर्मला कंवर, अनवर खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।