Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्साडॉ. यशपाल बने अरिसदा के जिला अध्यक्ष, डॉ. शिवरतन को उपाध्यक्ष, डॉ....

डॉ. यशपाल बने अरिसदा के जिला अध्यक्ष, डॉ. शिवरतन को उपाध्यक्ष, डॉ. मनोज को महासचिव व डॉ. अभिषेक को कोषाध्यक्ष का जिम्मा

केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के समस्त सरकारी चिकित्सकों की बैठक का आयोजन सीएमएचओ डॉ. उदाराम बालोटिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय पारित किए गए। इसी के साथ सरकारी चिकित्सकों के राज्य स्तरीय संगठन अरिसदा की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

इन्हें सौंपी जिम्मेदारी अरिसदा की नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. यशपाल सिंह चौधरी को अध्यक्ष, डॉ. शिवरतन पालीवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. मनोज नागर को महासचिव एवं डॉ. अभिषेक पारीक को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, एसीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया समेत केकड़ी जिले के अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES