Friday, July 18, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी रास्ते से हटाया अतिक्रमण, महिलाओं ने...

जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी रास्ते से हटाया अतिक्रमण, महिलाओं ने जताया विरोध, पुलिस के साथ हुई नोंक—झोंक

केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के रामपाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बस स्टैंड से अजगरी के रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को प्रशासन ने बुधवार को हटा दिया। इस दौरान अतिक्रमण कारियों ने प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध भी किया। विरोध के चलते सदर पुलिस व सिटी पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा। अतिक्रमणकारियों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई। जानकारी के अनुसार रामपाली गांव में बस स्टैंड से अजगरी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक प्रभावशाली व्यक्ति ने काफी समय से अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण होने के चलते रास्ता बंद था। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ रही थी।

बुजुर्ग महिला ने अतिक्रमण हटाने की लगाई गुहार अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत की। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस संबंध में सोमवार को बुजुर्ग महिला राधा गुर्जर ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गई।

दो थाने का जाब्ता रहा मौजूद मौके पर पुलिस ने महिलाओं को हटाने की कोशिश की तो पुलिस से नोंक-झोंक हो गई। विरोध बढ़ता देखकर सिटी पुलिस थाने का जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ता पूरी तरह से खुल गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान पीईईओ रमेश गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़, सहायक सचिव रामजस नुहाल, सम्पत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES