केकड़ी, 22 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के सरसड़ी गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही गांव में हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसड़ी निवासी उमराव मल गुर्जर पुत्र छीतर मल गुर्जर अलसुबह खेत पर जाने के लिए घर से निकला। इस दौरान रास्ते में तेजाजी मंदिर के पास नीचे गिरे 11 केवी विद्युत लाइन के तार के सम्पर्क में आने से उमराव गुर्जर अचेत हो गया। करंट की सूचना मिलते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने अचेतावस्था में अधेड़ को निजी वाहन से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया अस्पताल में डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय विद्युत तार के बीच रास्ते पर गिरने से यह हादसा हो गया। वो तो गनीमत रही कि विद्युत करंट प्रवाहित होने के समय कोई बड़ा वाहन वहां से नहीं निकला अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। इधर ग्रामीणों ने हादसे के बाद विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई।