केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले की भिनाय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरा एक डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। भिनाय थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर रात का फायदा उठाकर एक बिना नंबरी डंपर से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर रात को गश्त कर रहे एएसआई गिरधारी सिंह ने मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच कर अवैध बजरी से भरे डंपर का पीछा किया।
खनन विभाग को दी सूचना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर को रुकवा कर डिटेन कर लिया तथा थाने पर लेकर आ गए। पुलिस ने डंपर चालक मुकेश सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी ग्राम बीर पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर लिया है। भिनाय पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग सावर को दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कॉन्स्टेबल शंकरलाल शामिल है।