Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक के पास नहीं मिला वैध...

अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक के पास नहीं मिला वैध दस्तावेज, खनन विभाग लगाएगा जुर्माना

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मेहरूकलां-बालापुरा मार्ग पर अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त किया है। थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेहरूकला से बालापुरा की ओर एक डंपर अवैध बजरी लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत बालापुरा के पास पहुंची और मेहरूकलां की ओर से आ रहे डंपर को रोका।

नहीं मिला वैध दस्तावेज जांच के दौरान डंपर में भरी बजरी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज चालक के पास नहीं मिले। इस पर पुलिस ने तत्काल डंपर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दी है और आगे की कार्रवाई के लिए संपर्क किया है। यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES