Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजबुजुर्ग चरवाहे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने कहा हीटवेव ने...

बुजुर्ग चरवाहे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने कहा हीटवेव ने ली जान

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय उपखण्ड में ग्राम नागोला में बकरियां चराने गए 80 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन का मानना है कि हीटवेव के कारण बुजुर्ग की जान गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागोला निवासी मोहन रेबारी रविवार को रोजाना की तरह जंगल में बकरियां चराने गया था। शाम को 5 बजे बकरियां वापस घर पहुंच गई, लेकिन बुजुर्ग घर नहीं पहुंचा। कुछ समय बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को ढूंढना शुरू किया, लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चला। परिवार और आस-पड़ोस के ग्रामीण पूरी रात बुजुर्ग को ढूंढते रहे।

केकड़ी: बुजुर्ग चरवाहे मोहन रेबारी की फाइल फोटो एवं जंगल में मिला शव।

पुलिस को नहीं दी सूचना सोमवार को सुबह 5 बजे जंगल में धोली खान के पास एक पेड़ की छांव में बुजुर्ग मोहन रेबारी लेटा मिला। पास में जाकर देखा तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। परिजन का मानना है कि भीषण गर्मी के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग की मौत के संबंध में पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बुजुर्ग की मृत्यु के बारे में परिजन ने कोई जानकारी नहीं दी है। मृत्यु के वास्तविक कारणों के बारे में चिकित्सकीय जांच के बाद ही पता चल सकता है।

RELATED ARTICLES