केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महेश्वरी प्रगति मंडल के महिला मंडल व नवयुवक मंडल के चुनाव जयपुर रोड स्थित माहेश्वरी मण्डल में अध्यक्ष अनिल राठी की मौजूदगी में सम्पन्न हुए। महिला मण्डल की कार्यकारिणी में अंजू बजाज को परामर्शदाता, कमला राठी को अध्यक्ष, निर्मला सोमाणी को उपाध्यक्ष, मंजू न्याती को सचिव, रूकमणी बसेर को कोषाध्यक्ष, सुमन तोषनीवाल व प्रीति लोगड़ को सह सचिव, सीमा सोमाणी व बीना राठी को सांस्कृतिक सचिव, इंद्रा राठी व मंजू देवी मांगधणा को क्रीड़ा सचिव एवं राधा छापरवाल को संगठन मंत्री बनाया गया।
नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी इसी प्रकार नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी में पुनीत बजाज को अध्यक्ष, हरिराम सोमाणी को उपाध्यक्ष, अभिषेक बसेर को सचिव, हर्ष राठी को कोषाध्यक्ष, महेश मांगधणा व अभिषेक राठी को सह सचिव, अर्पित कुमार हेड़ा को क्रीड़ा सचिव एवं सुरेश राठी को अंकेक्षक बनाया गया। इस मौके पर नाथूलाल न्याति, सत्यनारायण बसेर, पुखराज तोषनीवाल, पीयूष झंवर, राकेश लोगड़, अनिल बसेर, दिलीप राठी, अनिताराठी, सुमन तोषनीवाल, अनुराधा बसेर, पूर्णिमा राठी, विजय लक्ष्मी राठी, पिंकी लोगड़ सहित कई महिला—पुरुष उपस्थित रहे।