Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक चोर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद, नशे की जरूरत पूरी करने के...

बाइक चोर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद, नशे की जरूरत पूरी करने के लिए झटके से हैंडिल लॉक तोड़ चुराता था बाइक, खरीददार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्पेशल टीम व सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 10 बाइक भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 11 मार्च 2024 को मास्टर कॉलोनी निवासी कमल किशोर विजय ने सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दी की गत रात्रि को वह बाइक पर अजमेर—जयपुर बाईपास स्थित प्रेम गार्डन गया था। उसने बाइक प्रेम गार्डन के बाहर खड़ी कर दी व अंदर चला गया। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली।

केकड़ी: पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी का आरोपी शाहरूख व चोरी की बाइक खरीदने का आरोपी फारूख।

पुलिस ने खंगाले 200 सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने केकड़ी शहर सहित आसपास के 200 सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि भट्टा कॉलोनी निवासी शाहरुख उर्फ पव्वा पुत्र शौकत अली जाति हमाल मुसलमान की गतिविधियां इन दिनों संदिग्ध है।

घर में छिपा कर रखी बाइकें पुलिस ने शाहरुख को पकड़कर पूछताछ की तो उसने 10 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। शाहरूख ने बताया कि वह नशे की तलब पूरी करने के लिए बाइक चोरी की घटनाए कर रहा था। बाइक बेचने से मिले पैसे वह नशे व मौज मस्ती में उड़ा रहा था। पूछताछ के दौरान शाहरूख ने बताया कि कुल 9 मोटरसाइकिल उसके भट्टा कॉलोनी स्थित घर में रखी हुई है तथा एक मोटरसाइकिल उसने अपने साथी फारूक उर्फ कालू पुत्र मुस्ताक निवासी भट्टा कॉलोनी को बेच दी है।

केकड़ी: चोरों से बरामद मोटर साइकिलें।

आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर में रखी 9 मोटर साइकिल बरामद कर ली तथा फारुख उर्फ कालू को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से खरीदशुदा मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार शाहरुख पूर्व में भी अन्य मामलों में लिप्त रह चुका है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर बाइक चोरियों की अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी ने केकड़ी जिले के विभिन्न थानों समेत अन्य थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

इनके प्रयास रहे सराहनीय मामले का खुलासा करने में सिटी थानाधिकारी धोलाराम, एसआई मुन्नालाल बिश्नोई, एसआई अयूब खान, जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल राजकिरण सिंह, केदार सिंह, रामराज सामरिया, सागर व महेंद्र, सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल पंकज कुमार, राकेश कुमार व जीतराम एवं साइबर सेल के गजराज व शिवजी ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES