Site icon Aditya News Network – Kekri News

संगठन की एकजुटता पर दिया बल, नवीन कार्यकारिणी का किया गठन, रामगोपाल डांगा बने अध्यक्ष

केकड़ी: राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी।

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद कर्मचारी संघ राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी की बैठक नगर परिषद सभागार में बुधवार को राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के प्रान्तीय संरक्षक रिछपाल सिंह चौधरी व कमल शर्मा एवं नगर परिषद आयुक्त मनोज कुमार मीणा की उपस्थिति में आयोजित की गई। शुरुआत में अतिथियों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये बने पदाधिकारी नवीन कार्यकारिणी में रामगोपाल डांगा को अध्यक्ष, विमल कुमार दाधीच को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष खैराल को उपाध्यक्ष, घासीलाल गुर्जर को सलाहकार, संजय शर्मा को संरक्षक, किशनलाल गुर्जर को संयुक्त सचिव, संतोष तेजी को मंत्री, मईनुद्दीन शेख को कोषाध्यक्ष, महेन्द्र परिहार को कैशियर, शशिकांत दाधीच को महामंत्री, महावीर प्रसाद बोयत को संयुक्त मंत्री, नरेश नकवाल व अमरचन्द जाट को संगठन मंत्री, राकेश कुमार पारीक को मीडिया प्रभारी एवं गीता देवी, मधु देवी, दीपा चौधरी, रामजस तेजी, रतनलाल साहू व रोशंता मीणा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version