Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षामेहंदी, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह, विद्यार्थियों ने बढ़—चढ़कर निभाई...

मेहंदी, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह, विद्यार्थियों ने बढ़—चढ़कर निभाई सहभागिता

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार से सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत हुई। शुरुआत में मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। पहले दिन मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया।

ये रहे परिणाम मेंहन्दी प्रतियोगिता में आरती कुमारी बैरवा ने प्रथम, रिंकु जांगिड़ ने द्वतीय एवं पुष्पा कंवर ने तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में कोमल सैनी व निरंका ने प्रथम, राहुल कुमावत व विकास जाट ने द्वितीय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में रिंकू जांगिड़ ने प्रथम एवं रितिका नेणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित व्याख्यातागण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES