केकड़ी, 26 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के तथ्वावधान में विविध आयोजन हुए। इस दौरान ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विविध प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।

एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। ज्योति एवं निकिता ने अशोक चक्र एवं तिरंगा के रंगो के अनुसार सुन्दर रंगोली बनाई। समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे एवं आकांक्षा दुबे उपस्थित थे। प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने ध्वजारोहण किया। छात्र—छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन मथुरालाल तुंगारिया ने किया।

अजमेर रोड स्थित सांई आईटीआई में मुख्य अतिथि रामराज जांगिड़ एवं निदेशक अरूण कुमार सिंहल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

नगर परिषद भवन पर सभापति कमलेश साहू ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आयुक्त मनोज कुमार मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी समेत परिषद के कर्मचारी एवं पार्षदगण मौजूद रहे।

पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, पूर्व अध्यक्ष रतन पंवार, एडवोकेट नवल किशोर पारीक, धन्नालाल डसाणियां समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

पंचायत समिति भवन पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विकास अधिकारी दिशा शर्मा समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

राजपुरा रोड स्थित नव जीवन होम सेवा संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बजरंग लाल शर्मा मुख्य अतिथि एवं जगेश्वर पाण्डेय व सैयद इजहार अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक ऋषिराज शर्मा ने की। इस मौके पर संस्थान के दीपक साहू, मोहम्मद इरफान, देवराज गुर्जर, भीमराज शर्मा, लतीफ खान समेत स्टॉफ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

सापण्दा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव आनन्द सोनी एवं संस्था सदस्य भंवरलाल बज, पवन गंगवाल, सुकेश गंगवाल, विनोद पाटनी, सचिन गदिया व पारस बज आदि ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने एक के बाद एक देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया ने गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित की। उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनल जैन एवं शेफाली जैन ने किया।

अजमेर रोड स्थित शक्ति एकेडमी में निदेशक भवानी सिंह शक्तावत एवं प्राचार्या राकेश कंवर शक्तावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में राकेश चौधरी, भानु सिंह राठौड़, सहित अन्य ने सहयोग किया। संचालन कृतिका अग्रवाल एवं कीर्ति राठौड़ ने किया।

आदर्श कॉलोनी स्थित बीएनपी ग्लोबल एज्युकेशनल अकादमी में गणतंत्र दिवस पर संस्थान निदेशक तारादेवी पाण्डेय, प्रधानाध्यापिका नीलम शर्मा एवं विद्यालय इंचार्ज अंकित पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। संचालन शालिनी राणावत ने किया। इस मौके पर आशा सैनी, टीना सोनी, अमित पुरोहित, मुस्कान साहू, कल्पना विजयवर्गीय, रिंकू जैन, रामलाल खटीक सहित अन्य मौजूद रहे।
