Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशगुड न्यूज: बीसलपुर बांध में हुई सीजन की सबसे बड़ी आवक, एक...

गुड न्यूज: बीसलपुर बांध में हुई सीजन की सबसे बड़ी आवक, एक रात में बढ़ा 22 सेंटीमीटर पानी

केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्थानीय इलाकों में हुई बारिश के बाद बीसलपुर बांध से एक बार फिर से गुड न्यूज आई है। एक रात में करीब 22 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह इस सीजन की सबसे बड़ी जल आवक है। बीसलपुर डेम के नियंत्रण कक्ष की सूचना के मुताबिक रविवार को डेम का जलस्तर आरएल 310.16 मीटर था, जो सोमवार सुबह 6 बजे बढ़कर आरएल 310.38 मीटर हो गया, जो पूर्ण जलभराव क्षमता से करीब 5 मीटर 12 सेमी कम है।

त्रिवेणी का गेज शून्य गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार वर्षा का दौर जारी रहने के बाद भी त्रिवेणी का गेज सोमवार को भी शून्य बना हुआ है। डेम के कैचमेंट एरिया में निम्बाहेड़ा के गम्भीर डेम, मांडलगढ़ के गोवटा व जेतपुरा एवं कपासन के मातृकुंडिया डेम खाली है। बताया जाता है कि उक्त बांधों में फिलहाल 70 फीसदी पानी की आवक हुई है। इसी वजह से त्रिवेणी पर अभी तक पानी की आवक नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES