Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनखुशियों की खबर: लसाड़िया बांध लबालब, धुवालिया की रपट पर पानी की...

खुशियों की खबर: लसाड़िया बांध लबालब, धुवालिया की रपट पर पानी की तेज आवक से जयपुर मार्ग पर आवागमन बंद

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते प्रमुख जल स्त्रोतों में पानी की आवक हुई है। डाई नदी पर बना लसाड़िया बांध केवल 20 घंटे में लबालब हो गया है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 4 बजे बांध का लेवल शून्य था। जो रात को 12.15 बजे लबालब हो गया। लसाड़िया बांध पर वर्तमान में 52 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। लसाड़िया बांध की भराव क्षमता 3.43 मीटर है। मंगलवार सुबह 8 बजे लसाडिया बांध का जलस्तर 3.95 मीटर दर्ज किया गया है।

पुलिस जवान तैनात प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार लसाड़िया बांध छलकने के साथ ही डाई नदी के बहाव क्षेत्र में तेज गति से पानी की आवक होने से धुवालिया की रपट पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है। रपट पर पानी की आवक बढ़ने से जयपुर मार्ग का आवागमन बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि रपट पर लगभग डेढ़ फीट पानी बह रहा है। रपट के दोनों तरफ पुलिस जवान तैनात किए गए है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

RELATED ARTICLES