Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजरेडीमेड कपड़ों की दुकान से छह साल में 14 लाख रुपए का...

रेडीमेड कपड़ों की दुकान से छह साल में 14 लाख रुपए का माल पार, नौकर गिरफ्तार

केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने रेडीमेड कपड़ों की दुकान से छह साल में 14 लाख रुपए के कपड़े चोरी करने के मामले में दुकान के नौकर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि लसाड़िया थाना केकड़ी निवासी विनोद सैनी पुत्र रमेश सैनी ने गत 2 दिसम्बर 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पटवार घर के पास विनोद जॉन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। यहां से हर माह लगभग 80 से 100 कपड़े चोरी हो रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई करतूत चोरी के बारे में दुकान के नौकर से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पता चला कि कैमरों की फुटेज कई बार बंद आ रही है। किसी को पता चले बिना दूसरे कैमरे सेट कर निगरानी की तो दुकान में काम करने वाले नौकर अजमेरी गेट निवासी रोहित साहू पुत्र भंवरलाल द्वारा 14 से 17 नवम्बर 2024 के मध्य लगभग 15 शर्ट चोरी करने की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस बारे में रोहित को उलाहना दिया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया।

पुलिस ने गहनता से की जांच रिपोर्ट में विनोद सैनी ने बताया कि स्टॉक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नौकर ने वर्ष 2018 से 2024 के ​मध्य दुकान से 14 लाख 21 हजार 298 रुपए के कपड़े चोरी किए है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 306 के तहत युवक को डिटेन कर पूछताछ शुरु की तो आरोपी ने दुकान से कपड़े चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी रोहित साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

आरोपी से पूछताछ जारी पुलिस आरोपी से चोरी का माल खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा व कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य, तेजमल व पंकज कुमार शामिल है।

RELATED ARTICLES