Thursday, July 24, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिशिव महापुराण कथा का भव्य समापन, द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ वर्णन

शिव महापुराण कथा का भव्य समापन, द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ वर्णन

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वर्गीय मदन सिंह भाटी व बरजी देवी की पुण्य स्मृति में गोभक्त महावीर सिंह भाटी (मंगलम टिम्बर) परिवार द्वारा आयोजित नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस आध्यात्मिक आयोजन के अंतिम दिन श्रीधाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवताचार्य पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा का विस्तृत और भावपूर्ण वर्णन किया। जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।

मंत्रमुग्ध हुए श्रोता: कथा के अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और उन्होंने पंडित योगेंद्र कृष्ण महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण की पावन कथा का श्रवण किया। महाराज श्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना, उनके महत्व और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं का वर्णन इतने मनमोहक ढंग से किया कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने भगवान शिव के विभिन्न रूपों और उनकी महिमा को सरल और सुबोध भाषा में समझाया। जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और ज्ञान की प्राप्ति हुई।

आयोजकों ने जताया आभार: आयोजक परिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि व्यास पूजन के साथ ही इस नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का विधिवत विश्राम किया गया। इस पूरे आयोजन में मंगलम टिम्बर परिवार ने गो सेवा और धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय दिया। कथा के सफल समापन पर आयोजक परिवार ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों और कथावाचक महाराज श्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES