केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेंट्रल एकेडमी केकड़ी में शुक्रवार को बागबान द ग्रांड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। फाउंडर्स डे के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इंटरहाउस रैंप शो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ग्रांड पैरेंट्स के साथ मार्मिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शामिल बच्चों के दादा दादी का विद्यालय परिवार की ओर से तिलक लगा कर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इंटर हाउस रैंप शो में जुपिटर हाउस ने प्रथम एवं वीनस हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बच्चों को किया प्रेरित इस मौके पर विद्यालय प्रेसिडेंट डॉ शोभा सुमन मिश्रा, सेक्रेट्री आरुष मिश्रा व ट्रेजरार नेहा मिश्रा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आरुष मिश्रा ने अच्छी एक्टिविटी के लिए बच्चों को प्रेरित किया तथा शिक्षण के लिए उन्मुक्त वातावरण मुहैया करवाने के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान समस्त स्टाफ का भी सम्मान किया गया। अंत में प्राचार्या प्रमिला जैन ने सभी का आभार जताया। आयोजन में सीमा जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, अकीब सुहैल सहित अन्य शिक्षकों व विद्यालय स्टॉफ ने विशेष सहयोग किया।