केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर के भांकरोटा में शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे केकड़ी जिले के सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम सदारा के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत का पता चलते ही गांव में शोक की लहर छा गई तथा परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जिसने भयावह हादसे के बारे में सुना वही स्तब्ध रह गया। जयपुर पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन जयपुर से शव लेकर सदारा के लिए रवाना हो गए है।
दोस्तों के साथ जा रहा था जयपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार सदारा निवासी गोविन्द नारायण राजावत (32) पुत्र कैलाश चन्द्र अपने गांव के दोस्तों विष्णु व इरफान के साथ गुरुवार रात को इको कार में सवार होकर जयपुर जा रहा था। शुक्रवार सुबह जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र के पास उनका वाहन गैस टैंकर में हुए विस्फोट के बाद लगे जाम में फंस गया। जाम लगने के बाद गोविन्द, विष्णु व इरफान कार से उतर कर सुरक्षित स्थान की तरफ भाग गए। थोड़ी देर बाद गोविन्द कार को लेने के लिए वापस आ गया।
आग की चपेट में आई कार इस दौरान तेज धमाके के साथ उठी आग की लपटों में उसकी कार भी चपेट में आ गई। हादसे में कार में बैठा गोविन्द गंभीर रूप से झुलस गया। आग से कार पूरी तरह जल गई। बाद में जैसे तैसे गोविंद झुलसी अवस्था में कार से उतरकर बाहर आया। लेकिन तब तक उसका शरीर पूरी तरह जल चुका था। आग से झुलसे गोविंद को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
नहीं कर सका शादी की खरीददारी बताया जाता है कि गोविन्द के एक भाई व एक बहन है। युवक की शादी आगामी 2 फरवरी बसंत पंचमी को होने वाली थी। युवक अन्य कार्यों के साथ जयपुर में शादी की खरीदारी भी करने वाला था। लेकिन किसे पता था कि शादी की खरीददारी से पहले ही उसे हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ेगी। गोविन्द के बचपन के दोस्त कांस्टेबल मुकेश ने बताया कि गोविन्द सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहता था। गोविन्द अल्प आयु में ही कई बार रक्तदान कर चुका है।