Monday, September 15, 2025
Homeशिक्षाहिंदी दिवस: विद्यार्थियों ने समझा हिंदी का महत्व, विविध कार्यक्रमों की रही...

हिंदी दिवस: विद्यार्थियों ने समझा हिंदी का महत्व, विविध कार्यक्रमों की रही धूम

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक एकेडमी में सोमवार को हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक आकांक्षा दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए भाषण, कविता, शुद्धवाचन, सुलेख, श्रुतिलेख व पोस्टर बनाओ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। बच्चों ने मनमोहक गीत, कविता, कहानी व नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

हिंदी पर गर्व करने के लिए किया प्रेरित: प्रधानाचार्य विनीता जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि आजकल हम अंग्रेजी को अधिक महत्व देते है, जिसके कारण हमारी बोलचाल में भी अंग्रेजी के शब्द शामिल हो जाते है। उन्होंने सभी से अपनी मातृभाषा को समझने व हिंदी बोलने पर गर्व करने का आग्रह किया। संपूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा अर्चना गहलोत ने प्रस्तुत की। बौद्धिक कर्ता पिंकेश कंवर ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारी राष्ट्रभाषा है तथा हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

ये रहे विजेता: इस मौके पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में योगिता साहू ने प्रथम, वंशिका सुवालिया ने द्वितीय व जैद खान ने तृतीय एवं श्रुतिलेख प्रतियोगिता में कन्हैयालाल नायक ने प्रथम, दिव्यांशी गुर्जर ने द्वितीय व हर्षित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। इस दौरान कल्पना राठी, जया साहू, शीला कसाना, भगवती गहलोत, दीपिका खटीक व आचार्य दीदी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्सव व जयंती प्रमुख लक्षिता शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES