केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को प्री—क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद राजस्थान पुलिस व दिल्ली फाइटर एवं पंचवीर हॉकी बापोड़ा व रतनदीप हॉकी फूलियाकलां की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
रोमांचक हुए मुकाबले क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रातः काल सत्र में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिल्ली फाइटर ने गोंदिया को शूटआउट में 6-5, सोनभद्र ने एमडीसी केकड़ी ब्लू को शूटआउट में 5-4, आर्मी पोकरण ने जबलपुर को 2-0 एवं रतनदीप हॉकी फूलियाकलां ने अचिना हॉकी हरियाणा को 3-0 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे राजस्थान पुलिस ने रोहतक को 2-1, दिल्ली फाइटर ने एमडीसी केकड़ी रेड को 4-2, पंचवीर हॉकी बापोड़ा ने सोनभद्र को 4-0 एवं रतनदीप हॉकी फूलियाकलां ने आर्मी पोकरण को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।