Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजडेढ़ साल से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार, वांछित आरोपियों की...

डेढ़ साल से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार, वांछित आरोपियों की टॉप 10 सूची में है शामिल

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर इन दिनों वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। अभियान के तहत पुलिस ने डेढ़ साल पुराने प्रकरण में डोडा सप्लायर मोहनलाल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी जिले के टॉप 10 वांछित आरोपियों की सूची में शामिल है।

क्या है मामला सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर की सूचना पर सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गत 19 अप्रैल 2023 को केकड़ी—सावर रोड पर गुलगांव टोल नाके के पास एक संदिग्ध कार को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसके हाव भाव संदिग्ध नजर आए। पुलिस टीम ने कार की तलाशी तो उसमे मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भी बोरिया व कट्टे पड़े मिले। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जालाराम जाट (33) पुत्र मांगीलाल जाट निवासी कांगवों की ढाणी, रामडावास खुर्द थाना डांगियावास जिला जोधपुर एवं कार में बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम देवाराम जाट (37) पुत्र गोकलराम निवासी रामडावास खुर्द थाना डांगियावास जिला जोधपुर बताया। उक्त अवैध डोडा पोस्त को तस्करी कर झालावाड़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था।

दो क्विंटल डोडा पकड़ा पुलिस ने 9 प्लास्टिक के कट्टों एवं 4 बोरी में भरा कुल 209 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया। मामले की जांच सराना थानाधिकारी को सौंपी गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपियों ने डोडा पोस्त उगेना थाना घांटोली जिला झालावाड़ निवासी मोहनलाल मीणा पुत्र मोतीलाल से क्रय किया है। उक्त आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही करने वाली टीम में सराना थानाधिकारी विजय मीणा, कांस्टेबल शिवप्रकाश व महेन्द्र शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

 

RELATED ARTICLES