Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजफर्जी रवन्नों की आड़ में चल रहा अवैध बजरी का कारोबार, जांच...

फर्जी रवन्नों की आड़ में चल रहा अवैध बजरी का कारोबार, जांच में जुटी सीबीआई के निशाने पर आया केकड़ी का एक युवक

केकड़ी, 29 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): फर्जी रवन्नों की आड़ में अवैध बजरी परिवहन की शिकायत पर इन दिनों केन्द्रीय जांच एजेंसी बनास नदी के आसपास के इलाकों में जांच पड़ताल कर रही है। जांच के दौराान फर्जी रवन्ना एवं अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में केकड़ी के रहने वाले एक युवक का नाम भी प्रमुखता से सामने आया है, जिसकी छानबीन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में भरनी नाका, केसरपुरा इलाके में इन दिनों बनास नदी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है।

बजरी माफिया हुए भूमिगत परिवहन करने वाले साधनों को जो रवन्ना दिया जा रहा है, वह हुरड़ा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र का बताया जा रहा है। इन फर्जी रवन्ना को लेकर केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शनिवार को तालाब गांव बूंदी में रेड की थी। सीबीआई टीम के तालाब गांव पहुंचने पर बजरी माफिया भूमिगत हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच के दौरान फर्जी रवन्ना एवं अवैध खनन परिवहन को लेकर केकड़ी का एक युवक उनकी रडार में आया है। जिसकी छानबीन जारी है। इस युवक का किन-किन अधिकारियों एवं नेताओं से संपर्क रहा, इसकी भी परतें खुलने वाली है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई कर रही जांच गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने बजरी चोरी, अवैध खनन और परिवहन से जुड़े मामलों में पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई थी और अवैध बजरी से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को करने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि सीबीआई जांच के बाद अवैध कारोबार में सम्मिलित पुलिस, खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती और कई सफेदपोश के नाम भी उजागर हो सकते है‌।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बजरी का अवैध कारोबार जोरों पर, धड़ल्ले से हो रहा खनन व परिवहन, माफिया लगा रहे सरकारी राजस्व को चूना

RELATED ARTICLES