केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष विभाग) ने भाजपा शहर मण्डल मंत्री राजेन्द्र कुमार चौधरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केकड़ी के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पंचकर्म चिकित्सा विभाग में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमावत का अन्यत्र तबादला कर दिया है। विभाग की शासन उप सचिव चंचल वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुमावत का स्थानांतरण पाली जिले में किया गया है। चौधरी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं आयुर्वेद विभाग के अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया था कि डॉ. मुकेश कुमावत पिछले कुछ महीनो से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की सरकारी पर्ची पर अनाधिकृत दवाइयां लिख रहे है।
विभाग ने की त्वरित कार्रवाई पत्र में बताया गया कि उक्त दवाइयां आयुर्वेद विभाग द्वारा कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं है। साथ ही इन दवाइयों पर ना तो मैन्युफैक्चरिंग डेट है और ना ही एक्सपायरी। अधिकृत आयुर्वेद दवा निर्माता कंपनी का नाम और एमआरपी भी नहीं है। आदित्य न्यूज नेटवर्क ने गत 20 फरवरी 24 को ”मरीजों की जेब पर डाका, चिकित्सक लिख रहा सरकारी पर्ची पर अनाधिकृत दवाइयां” शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को प्रमुखता से उठाया था। शिकायत पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चिकित्सक का स्थानांतरण अन्यत्र करने के साथ ही विभागीय जांच भी प्रस्तावित की है।
संबंधित समाचार के लिए पढ़े… 👇🏻
मरीजों की जेब पर डाका, चिकित्सक लिख रहा सरकारी पर्ची पर अनाधिकृत दवाइयां