केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गत 27 मार्च 2024 को प्रार्थियां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गोरधनपुरा थाना भिनाय निवासी रघुवीर सिंह रावत पुत्र सांवरा रावत ने 6 माह पहले खेत पर नहाते समय अश्लील व अर्द्धनग्न वीडियो बना लिए तथा मोबाइल पर मिक्सिंग कर अश्लील व नग्न फोटो तैयार कर ली। आरोपी ने उक्त फोटो व वीडियो दिखाते हुए पीड़िता को कहा कि तू मेरे घर नहीं आई तो तेरे पति को बता दूंगा तथा उक्त फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर तेरी जिन्दगी नर्क बना दूंगा। आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने घर बुलाया तथा जबरन बलात्कार किया।

पति को जहर देकर मारने के लिए उकसाया इसके बाद आरोपी ने आए दिन घर बुलाकर इज्जत से खिलवाड़ करना शुरु कर दिया तथा पति को जहर देकर मारने के लिए उकसाया। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह बात अपनी जेठानी को बताई तो उसने आरोपी को समझाया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को डराने की नीयत से जहर खाकर मरने का ढोंग किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की गई।
आसूचना अधिकारी के प्रयास लाए रंग पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। ऐसे में आमजन में पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया। आसूचना अधिकारी कांस्टेबल ओमसिंह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भिनाय थाना पुलिस ने आरोपी रघुवीर सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह व राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनमोहन, ओमसिंह, सुमेर, मंजीत सिंह व सचिन ने सराहनीय भूमिका निभाई है।