केकड़ी: सापण्दा रोड स्थित सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार विद्यालय में ध्वजारोहण करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।
केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विविध आयोजन हुए। इस दौरान ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विविध प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। सापण्दा रोड स्थित सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार विद्यालय में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ध्वजारोहण किया। शुरूआत में प्रबंध समिति अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनन्द सोनी, प्राचार्य एस.एन. खण्डेलवाल सहित जैन समाज के प्रबुद्धजनों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय पर एडीएम चंद्रशेखर भंडारी ने तिरंगा झण्ड़ा फहराया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।नगर पालिका भवन पर सभापति कमलेश साहू ने ध्वजारोहण किया। बालिकाओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी समेत पालिका के कर्मचारी एवं पार्षदगण मौजूद रहे।पंचायत समिति भवन पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विकास अधिकारी दिशी शर्मा समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 जनों को सम्मानित किया गया। श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान में चन्द्रप्रकाश दुबे ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, प्रतिभा दुबे व अनिरूद्ध दुबे एवं प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक समेत अनेक जने मौजूद रहे।श्री मिश्रीलाल दुबे इंटरनेशनल एकेडमी में मुख्य अतिथि आकांक्षा दुबे एवं प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारीक व रामराज कुम्हार ने किया। मीडिया प्रभारी की भूमिका वर्षा खंगारोत ने निभाई। राजपुरा रोड स्थित नव जीवन सेवा संस्थान में मुख्य अतिथि रामेश्वर उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बजरंग लाल शर्मा, तारा प्रकाश व्यास, जीवराज रेगर, ओमप्रकाश, कैलाश गोयल, ऋषि राज शर्मा, अमित पांडे, इरफान, दीपक साहू, आसाराम गुर्जर, दीपक रेगर, शिवपाल चौधरी आदि मौजूद रहे। अजमेर रोड स्थित सांई आईटीआई में मुख्य अतिथि मनीष जैन एवं निदेशक अरूणकुमार सिंहल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके प्राचार्य संजय कुमार शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे। राजपुरा रोड स्थित सेन्ट्रल एकेड़मी में प्रधानाचार्य प्रमिला जैन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।कोर्ट केम्पस के सामने स्थित राव अमर सिंह विद्यालय में फाउंडर राव आनन्द सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डायरेक्टर रघुराज सिंह राठौड़, मोनिता राठौड़, प्रशासनिक समन्वयक भानुप्रताप सिंह राठौड़ बतौर अतिथि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी।पुराना कोटा रोड पर मोलकिया स्थित वाइब्रेंट एकेडमी में रेखा मेवाड़ा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुष्पा मेवाड़ा सहित अनेक जने मौजूद रहे। समारोह के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सावर मार्ग स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टॉफ के साथी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। अजमेर रोड स्थित शक्ति एकेडमी में भवानी सिंह शक्तावत व राकेश कंवर शक्तावत ने झण्ड़ारोहण किया। समारोह में छोटे- छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देती बालिकाएं।ग्राम पंचायत रामपाली में सरपंच सीमा गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर समेत अनेक ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन ने की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू बज, कांग्रेस जिला महासचिव रतन पंवार आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बी.एन.पी ग्लोबल एजुकेशनल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। संस्था प्रधान तारा देवी पांडे एवं विशिष्ट अतिथि गंभीर सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के नवीन परिसर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर से पधारे नोडल अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता, आचार्य, आयुर्वेदिक कॉलेज ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह सहित सभी चिकित्सा अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने ध्वजारोहण किया। डॉ. देवीलाल जोशी एवं डॉ. शिखा माथुर ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विचार व्यक्त किए। छात्रा फूला खटीक व छात्र दानिश अली ने कविता एवं छात्रा मृदुल कृष्णा ने वक्तव्य के माध्यम से श्रोताओं में जोश भरा। संचालन ज्योति मीना ने किया। आभार तनु बसवाल ने जताया।