Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनपीएम सूर्यघर योजना की दी जानकारी, सोलर कनेक्शन लेने वाले 40 लाभार्थियों...

पीएम सूर्यघर योजना की दी जानकारी, सोलर कनेक्शन लेने वाले 40 लाभार्थियों का किया सम्मान

केकड़ी, 24 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत मंगलवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के तत्वावधान में नगर परिषद रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित सोलर कनेक्शन लगवाने वाले 40 ला​भार्थियों को इंडेक्शन हीटर देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी दी तथा अधिकाधिक लोगों को सोलर कनेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अ​तिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्ड़ारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा, अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई, लेखाधिकारी रणजीत सिंह मोजावत सहित कई अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES