केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री भाग्यदेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शालिग्राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी के अवसर पर पंडित रामचरण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई। इस दौरान मंदिर परिसर में सामूहिक पूजन-अर्चन, महाआरती एवं मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया।

मंदिर को पुष्पमाला व दीपों से सजाया: इस अवसर पर मंदिर परिसर को सुंदर पुष्पमालाओं, दीपों व रंगोलियों से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” एवं “जय श्री विष्णु” के जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक महावीर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल जांगिड़, सदस्य लोकेश चौहान, मंदिर पुजारी रमेश वैष्णव सहित समिति से जुड़ी मातृशक्ति उपस्थित रही।
 
            
 
                                    