
केकड़ी, 25 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड पर रहने वाले 70 वर्षीय चांदमल जैन (गोयल) बघेरा वालों का बुधवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया। जैन के निधन की सूचना मिलने पर भारत विकास परिषद के सदस्य रामनिवास जैन ने उनकी धर्मपत्नी चम्पा देवी, भाई पारसमल, महावीर, त्रिलोकचंद, भागचंद व पुत्र जिनेन्द्र, नवल जैन आदि परिवारजन से सम्पर्क कर नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। भाविप के सदस्यों का कहना रहा कि मरणोपरांत नेत्रदान करने चाहिए, ताकि मरकर भी उनकी आंखे दुनियां देख सके। परिजनों की स्वीकृति के बाद भाविप के रामगोपाल करोड़ीवाल ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आई बैंक सोसायटी में सम्पर्क किया।
टीम ने प्राप्त किया कार्निया आई बैंक सोसायटी के प्रभारी डॉ. भरत कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ रात को ही अजमेर से केकड़ी पहुंचे। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों की टीम ने जैन की आंखों का कार्निया प्राप्त कर लिया। इस मौके पर भाविप के अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, नंदलाल गर्ग समेत कई जने मौजूद रहे। आई बैंक सोसायटी के डॉ. भरत शर्मा ने बताया कि चांदमल जैन की नेत्र ज्योति छः लेयर की है और स्वस्थ स्थिति में है। ऐसे में इनकी आखों के कार्निया से चार नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी।