केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज की ओर से रविवार को सदर बाजार स्थित जीनगर समाज भवन में अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह ढालिया की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनगर समाज के अध्यक्ष रतन पंवार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अमर शहीद बीरबलसिंह ढालिया की गौरवमय जीवनी पर प्रकाश डाला। शुरुआत में समाज के लोगों ने अमर शहीद ढालिया के चित्र पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया अभिनन्दन इस दौरान अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों वंशिका पंवार पुत्री गुलाबचंद पंवार, रजत कुमार चौहान पुत्र गोविंद चौहान, रिदम चौहान पुत्री गौतम चौहान, जागृति निर्वाण पुत्री प्रमोद निर्वाण एवं पीयूष चंदेल पुत्र रमेश चंदेल का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं 1100 रुपए नकद देकर अभिनन्दन किया। अंत में समाज के प्रेमचन्द चंदेल ने सभी परिवारों को शहीद बीरबल सिंह ढालिया की तस्वीर भेंट की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर नोरतमल चौहान, राधेश्याम सांखला, घीसूलाल खाटवा, तेजमल पंवार, रामस्वरूप सोनगरा, विष्णु डाबी, जगदीश टंडेल, गोविंद चौहान, कमल सांखला, रतन चौहान, गिरधरगोपाल पंवार, जानकीलाल निर्माण, तेजमल पंवार, महावीर कच्छावा, नेमीचंद डाबी, रतनलाल बोराणा, नंदकिशोर, कमल पंवार, गोविंद खाटवा, सुरेंद्र चौहान, धनेश चौहान, हिम्मत पंवार, गौतम चौहान, संदीप चौहान, लाभचंद चौहान, सत्यनारायण खाटवा सहित जीनगर समाज के अनेक जने मौजूद रहे।