Sunday, March 16, 2025
Homeव्रत एवं त्योहारत्यौहार के उल्लास पर उद्दण्डी युवकों की बेजा हरकतों ने फेरा पानी,...

त्यौहार के उल्लास पर उद्दण्डी युवकों की बेजा हरकतों ने फेरा पानी, एक दूसरे पर जलते पटाखे फेंककर खेली अंगारों की होली

केकड़ी, 03 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आदमी दावे तो चांद और मंगल पर पहुंचने के कर रहा है लेकिन केकड़ी क्षेत्र में आज भी परंपरा और अंधविश्वास ने गहरी जड़े जमाई हुई है। श्रद्धा और उमंग से जुड़े दीपावली के पावन त्यौहार का मजा केकड़ी में एक बार फिर उद्दण्डी व समाजकंटको की बेजा हरकतों से प्रभावित रहा। घातक व तेज आवाज के पटाखों पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद गोवर्धन के दिन केकड़ी के बाजारों में पटाखों का जमकर तांडव मचा।

पटाखों से झुलसा युवक, अजमेर रैफर आतिशबाजी के दौरान 85 से अधिक युवा व बच्चे झुलस गए। पटाखाबाजी में झुलसे कादेड़ा निवासी एक युवक को राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। पटाखाबाजी में झुलसे अधिकतर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं आपसी झड़प के भी कुछ मामले सामने आए है।

केकड़ी: सदर बाजार स्थित घास भैरू का स्थान।

बेखौफ नजर आए युवा घास भैरूं की सवारी के दौरान पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आया। इस बार प्रशासन व पुलिस ने नरमी का रूख अपना रखा था। जिसके कारण सुबह जल्दी ही पटाखों का तांडव शुरु हो गया। घास भैरू की सवारी के दौरान पटाखा युद्ध परवान पर पहुंच गया। इस दौरान जमकर पटाखाबाजी हुई। युवा वर्ग ने मानो पटाखों की बरसात ही कर दी।

जमकर फेंके पटाखे उद्दण्डी युवक पटाखों को जला कर एक दूसरे पर फेंकते रहे। चारों ओर पटाखों की तेज आवाज, धुआं व कोलाहल नजर आ रहा था। सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक के माध्यम से प्रशासन की ओर से की गई तमाम कोशिशों पर इन उद्ण्डी युवाओं के मंसूबो ने पानी फेर दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा एवं सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर मौजूद रहे, लेकिन वे भी पटाखे फेंकने की इस परम्परा को रोकने में सफल नहीं हो सके।

केकड़ी: घास भैरू की सवारी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी व जवान।

सवारी के दौरान तेज हुई पटाखाबाजी इस बार दीपावली के दिन धूम धडाका बेहद कम रहा। लेकिन गोवर्धन के दिन सुबह से ही पटाखों का ताण्डव शुरू हो गया। सदर बाजार से निकलने वाली घास भैरूं की सवारी से पहले पटाखे फेंकने का सिलसिला एकाएक तेज हो गया। जो सवारी निकलने तक लगातार जारी रहा। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने एक बार भी सख्ती दिखाने का प्रयास नहीं किया।

RELATED ARTICLES