Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाजोशी व वैष्णव अपर लोक अभियोजक नियुक्त, विधि विभाग ने जारी किए...

जोशी व वैष्णव अपर लोक अभियोजक नियुक्त, विधि विभाग ने जारी किए आदेश

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान के शासन सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने अधिवक्ता मोहिन्दर जोशी एवं घनश्याम वैष्णव को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया है। बुधवार को जारी आदेश में सरकार ने मोहिन्दर जोशी को राजकीय अभिषाक संख्या 1 एवं घनश्याम वैष्णव को राजकीय अभिभाषक संख्या 2 बनाया है। जोशी एवं वैष्णव की नियुक्ति से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि घनश्याम वैष्णव पूर्व में भी अपर लोक अभियोजक के पद पर कार्य कर चुके है।

RELATED ARTICLES