केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र इन दिनों चोरों के निशाने पर है। इनका आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार रात को चोरों ने केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र में तीन स्थानों एवं सदर थाना क्षेत्र में एक स्थान पर चोरी की वारदात की। चोरी की घटनाओं का पता चलते ही लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

मोलकिया में तोड़े तीन केबिनों के ताले केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के मोलकिया चौराहे पर अज्ञात चोरों ने देर रात तीन अलग-अलग केबिनों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने शंकर सिंह, रामप्रसाद वैष्णव व शीलू बैरवा की केबिनों को निशाना बनाकर दो गैस सिलेंडर, चाय बनाने के बर्तन और परचूनी सामान चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी सुबह तब हुई जब केबिन मालिक सुबह अपनी केबिन खोलने पहुंचे। यहां टूटे हुए ताले देखकर केबिन मालिक दंग रह गए। घटना की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई है।

बालाजी मंदिर में की वारदात इसी प्रकार सदर थाना क्षेत्र के बोगला के पास स्थित आगर के बालाजी मंदिर में भी चोरों ने ताले तोड़कर सेंध लगा दी। चोर यहां से एक गैस सिलेंडर, 20 लीटर घी व लगभग 25 हजार रुपए कीमत के छह सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। हालांकि चोरी किया गया कुछ सामान मंदिर से कुछ दूरी पर एक खेत में बरामद हुआ है। पुजारी के सुबह मंदिर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी है।

भैरूजी मंदिर में किया हाथ साफ इससे पहले सोमवार रात को मोलकिया के पास स्थित भैंरूजी मंदिर में भी अज्ञात चोर इन्वर्टर, बैट्री, घी व अन्य पूजन सामग्री चुरा ले गए थे। मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों से श्रद्धालु और स्थानीय लोग खासे आहत है। लोगों का मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद है, जिससे आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे है।