Saturday, July 12, 2025
Homeचिकित्साविश्व जनसंख्या दिवस पर केकड़ी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान, परिवार कल्याण...

विश्व जनसंख्या दिवस पर केकड़ी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान, परिवार कल्याण कार्यक्रम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत समिति केकड़ी को द्वितीय स्थान से नवाजा गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान के तहत पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा को 7 लाख रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

केकड़ी: जयपुर में आयोजित समारोह में डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा को सम्मानित करते चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर।

कादेड़ा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान: इसी कड़ी में परिवार कल्याण के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा ने भी अपनी असाधारण सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कादेड़ा के डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, ओटीएस चौराहा, जयपुर में आयोजित समारोह में राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रदान किए।

जन जागरूकता का प्रतीक: पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बताया कि यह महज एक पुरस्कार नहीं बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए किए गए अनवरत और अथक प्रयासों का सीधा परिणाम है। इस उपलब्धि से यह भी प्रमाणित होता है कि कैसे स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी और आम जनता मिलकर एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इन्होंने न केवल सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक उतारा है, बल्कि उन्होंने समुदाय के भीतर छोटे परिवार के महत्व और संतुलित जनसंख्या के लाभों के बारे में गहरी समझ भी पैदा की है।

RELATED ARTICLES