Thursday, November 7, 2024
Home राजनीति लघु उद्योग भारती की शाखाओं का किया विस्तार, बघेरा एकलसिंहा ग्रामीण इकाई...

लघु उद्योग भारती की शाखाओं का किया विस्तार, बघेरा एकलसिंहा ग्रामीण इकाई का किया गठन

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए आज केकड़ी क्षेत्र की बघेरा एकलसिंहा ग्रामीण इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा व केकड़ी शहर लघु उद्योग शाखा के अध्यक्ष अनिल मित्तल वि​शिष्ट अ​तिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने मां भारती व भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। प्रान्त महामंत्री प्रवीण गुप्ता ने मंत्रोच्चार किया।

इन्हें बनाया पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने बघेरा एकलसिंहा की नवीन कार्यकारिणी घोषित की। जिसमे राजेंद्र विनायका व कृष्णानंद तिवारी को संरक्षक, सोनू लोढ़ा को अध्यक्ष, लोकेन्द्र सिंह बघेरा को उपाध्यक्ष, नरेन्द्र मेहता को सचिव, मुकेश नामा देवगांव को सहसचिव, बालकिशन साहू को कोषाध्यक्ष एवं राव वीरभद्र सिंह राठौड़, चन्द्रप्रकाश चौधरी, विजय कुमार सोनी, सत्यनारायण गुर्जर, दीपक गुर्जर व राम अवतार डोडिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा संगठन की रीति नीति से अवगत कराया। संचालन रामबाबू सागरिया ने किया।

केकड़ी: लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि एवं नवीन कार्यकारिणी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर शिवरतन मूंदड़ा, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, सत्यनारायण चौधरी, प्रहलाद  पारीक सरवाड़, राधेश्याम पोरवाल, बलराज मेहरचंदानी, रामदेव माली, गोविंद जैन, अखिल जैन, सुशील कर्नावट, अनिल मंत्री, मुकेश नुहाल, अरविंद नाहटा, रोहित जांगिड़, कन्हैयालाल जेतवाल, अनिल राठी, बंटी माली, सुरेश सैन, अनिल कटारिया, दिनेश राठी, राजेश मूंदड़ा, निहाल चंद विजय, प्रभुनाथ योगी, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, धनराज चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कमल सांखला, मिलाप लोढ़ा, रामस्वरूप गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

किसी को नीचा दिखाने के बजाय, व्यक्ति खुद को ऊंचा उठाएं-मुनि आदित्य सागर महाराज

केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्रुत संवेगी दिगम्बर जैन मुनि आदित्य सागर महाराज ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में बुरी स्मृतियों को...

पेड़ हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से टांकावास स्थित निर्माणाधीन सत्संग...

लगातार तीन घण्टा झेलना होगा बिजली कटौती का दंश, गुरुवार को कुल 4 घण्टा बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बिजली की उपलब्धता में आई कमी आमजन के लिए दिनों दिन भारी पड़ती जा रही है। विद्युत निगम ने गुरुवार...

रास्ता बाधित कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना सरासर गलत, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी मांग

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड क्षेत्र की सभी सड़कों, मुख्य मार्गों एवं आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर...

नील गाय की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिला व एक पुरुष घायल

केकड़ी। यहां सरवाड़ थानान्तर्गत बड़ला गांव के समीप नील गाय की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिला व एक पुरुष गंभीर रूप...

बलम मारो बिजी घणो, यो राखे निजरा नीची घणो… काव्य गोष्ठी में कवियों ने खूब बटोरी तालियां…

केकड़ी, 7 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित अमित होटल के सामने स्थित भवन में काव्य...

कतार से मिलेगी मुक्ति

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीन शुरु होने से रोगियों को अब अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।...

श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव की तैयारियों के बारे में की चर्चा

केकड़ी। शक्कर गढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में आगामी 17 से 24 जनवरी...

जलझूलनी एकादशी: मंदिरों से निकली रेवाड़ियां, ठाकुरजी ने किया जल विहार

केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में जलझूलनी एकादशी पर्व शनिवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मन्दिरों...

अतिरिक्त जिला कलक्टर भण्डारी ने संभाला कामकाज, बोले—प्रशासनिक कामकाज जवाबदेही के साथ पूरा करना पहली प्राथमिकता

केकड़ी, 15 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर.ए.एस. चन्द्र शेखर भंडारी ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पद ग्रहण करने...