केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को सिटी पुलिस थाना परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नागरिकों को नए कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने इस पहल को जनता व पुलिस के बीच विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए कानूनों की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना लोकतांत्रिक न्याय व्यवस्था के लिए आवश्यक है। इससे आमजन को नए कानूनों की बेहतर समझ विकसित होगी व न्याय तक उनकी पहुंच सरल बनेगी।

बढ़ेगी कानूनी साक्षरता: कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों व सीएलजी सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की। उनका मानना था कि ऐसे कार्यक्रम कानूनी साक्षरता व जन जागरूकता को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता व आमजन भी उपस्थित रहे। इस दौरान पंचायत समिति वीसी रूम व केकड़ी सदर थाना पुलिस सहित अन्य स्थानों पर भी नवीन आपराधिक कानूनों पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। पंचायत समिति वीसी रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा की मौजूदगी में पुलिस जवानों व शहर के लोगों लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसी प्रकार केकड़ी सदर पुलिस थाने में आयोजित कार्यक्रम में सीएलजी सदस्य, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
