केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिला नेटबॉल संघ के आगामी चार वर्षों के चुनाव पटेल स्टेडियम अजमेर में आयोजित किए गए। जिसमे केकड़ी निवासी लोकेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया। यह चुनाव जिला क्रीड़ा परिषद और राजस्थान नेटबॉल संघ के पर्यवेक्षण में संपन्न हुए। पर्यवेक्षक के रूप में जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी, राजस्थान नेटबॉल संघ के गोपाल उपाध्याय और जिला ओलंपिक संघ के गिरिराज सांखला उपस्थित रहे।
