केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर परिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर नाथद्वारा नगर पालिका में कार्यरत कार्मिक के साथ मारपीट की घटना का विरोध जताया है तथा दोषी के विरोध कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा ने बताया कि नाथद्वारा में कार्यरत वरिष्ठ प्रारूपकार ऋषभ जोशी के साथ बाहरी व्यक्ति शेरसिंह ने मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज में कार्यालय कार्मिक विजय चारण की लिप्तता साफ नजर आ रही है।

की जाए उचित कार्रवाई ज्ञापन में मांग की गई कि मारपीट करने वाले बाहरी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जाए तथा घटना में लिप्त कर्मचारी विजय चारण को एपीओ किया जाए। विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही नहीं करने पर पालिकाकर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी। इस मौके पर राजस्व अधिकारी मनोज कुमार मीणा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, वरिष्ठ सहायक विमल दाधीच व शशिकांत शर्मा, रोहित शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।