केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा घोषित बीएससी द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर तृतीय) के परीक्षा परिणाम में सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया है। इन परिणामों में छात्राओं ने विशेष रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने बताया कि पायल कुमारी चौधरी ने 85.45% अंक प्राप्त कर प्रथम, कनिका जादम ने 85.27% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं कोमल सैनी ने 84.90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
