Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनपुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 179 पुलिस निरीक्षक का किया तबादला, सीआई...

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 179 पुलिस निरीक्षक का किया तबादला, सीआई कुसुमलता मीणा को मिली भरतपुर रेंज

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस महानिदेशक जयपुर ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 179 पुलिस निरीक्षकों को इधर उधर किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) सचिन मित्तल द्वारा जारी सूची के अनुसार अजमेर रेंज से कुल 11 पुलिस निरीक्षक का अन्यत्र स्थानांतरण हुआ है। जबकि अजमेर रेंज में कुल 12 पुलिस निरीक्षक को अन्य रेंज से लगाया गया है। केकड़ी सिटी थानाधिकारी सीआई कुसुमलता मीणा का तबादला स्वयं की प्रार्थना के आधार पर भरतपुर रेंज में किया गया है।

केकड़ीः शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा।

अजमेर रेंज से इनका हुआ तबादला सूची के अनुसार राजेश कुमार व सुरेश कुमार का जयपुर रेंज, कुसुमलता मीणा व छोटेलाल का भरतपुर रेंज, मनीष देव विश्वकर्मा का जोधपुर रेंज, रामवीर जाखड़ का पीटीएस जोधपुर, बृजमोहन कविया का आयुक्तालय जयपुर, रविन्द्र सिंह का जयपुर रेंज, जोगेन्द्र सिंह राठौड़ का आयुक्तालय जोधपुर, गणेश मीणा का अजमेर रेंज एवं मानवेन्द्र सिंह चौहान का आयुक्तालय जयपुर के लिए स्थानांतरण किया गया है।

अजमेर रेंज में इन्हें लगाया सूची के अनुसार ओमप्रकाश रेगर, दौलतराम व नेमीचन्द का आयुक्तालय जयपुर, जितेन्द्र सिंह फौजदार का जोधपुर रेंज, विक्रम सिंह चौहान व मनोज कुमार शर्मा का बीकानेर रेंज, पुष्पा कांसोटिया व अनिल देव कल्ला का जीआरपी रेंज, संजय शर्मा का सीआईडी सीबी, सुरेश चन्द का एटीएस/एसओजी, गजराज का आबकारी विभाग एवं रविश कुमार सामरिया का नगर निगम अजमेर से अजमेर रेंज में स्थानांतरण किया गया है।

RELATED ARTICLES