केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग अपने चाचा के साथ खरीदारी करने के लिए पास ही गांव गई थी। वहां से वह गायब हो गई। वह सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई थी। पिता ने गांव के एक युवक पर शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने दर्ज किया केस गुदलिया (टांटोटी) निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी चचेरे भाई के साथ कपड़े व घरेलु सामान खरीदने टांटोटी गई थी। इस दौरान चचेरे भाई को कुछ सामान लेने की बात कहकर निकली, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। वह चांदी की 500 ग्राम की कनकती, 250 ग्राम के पायजेब, सोने का बोर व मंगल सूत्र भी पहन कर गई है। शक है कि गांव का ही लड़का मुकेश उसे बहला फुसलाकर भगा ले जा सकता है। सराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद को सौंपी है।