Saturday, June 14, 2025
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में 231 दिन...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में 231 दिन बाद पहने पदवेश, सीएम बोले—प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का बहुआयामी विकास हमारी प्रमुख प्राथमिकता

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 विकसित राजस्थान की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें समाहित विजनरी रोडमैप से प्रदेशवासियों का वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आठ करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और बजट की प्रत्येक घोषणा को समय पर पूरा किया जाएगा। वे सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में जिले को मिली सौगातों के लिए आयोजित धन्यवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

केकड़ी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।

हर वर्ग तक पहुंचेगा लाभ सीएम शर्मा ने कहा कि बजट की घोषणाओं का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचेगा और राजस्थान एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। यह बजट केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि राजस्थान और केकड़ी जिले के विकास की रूप रेखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है। पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की मांग के अनुरूप ही बजट तैयार किया गया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। युवाओं के लिए समयबद्ध रूप से सरकारी भर्तियां निकाली जाएगी।

केकड़ी: करोड़ों रुपए की बजट घोषणाओं पर आयोजित आभार समारोह में मौजूद भीड़ का अभिवादन करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य अतिथि।

पूर्ववर्ती सरकार ने किए झूठे वादे मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में जनता से झूठे वादे किए गए, लेकिन हमने सरकार के गठन के बाद हर वादे को तत्परता से पूरा किया है। 10 जुलाई को परिवर्तित बजट 2024-25 पेश होने के तुरंत बाद ही घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए प्रभारी मंत्री एवं सचिवगण जिलों के दौरों पर निकल गए। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के अनुसार राज्य सरकार ने नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई की। लगभग 110 नकल माफियाओं की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अपराधियों पर नकेल कसते हुए हमने एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन भी किया है।

केकड़ीः आभार समारोह में बोलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

ईआरसीपी का कार्य धरातल पर शुरू मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ईआरसीपी को संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में शामिल करते हुए भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश के साथ एमओयू कर धरातल पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। इससे प्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या दूर होगी। साथ ही हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने लगभग 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं।

केकड़ी: महंत हरिदास महाराज का स्वागत करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

प्रधानमंत्री के सामाजिक सरोकारों से आया बड़ा बदलाव सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामाजिक सरोकारों के सूत्रधार हैं। उन्होंने ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत कर स्वच्छता का संदेश देने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाकर लड़के-लड़कियों का लिंगानुपात सुधारने का महत्ती काम किया है। इन अभियानों से समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी कृषि उपज मंडी परिसर में वृ़क्षारोपण भी किया। समारोह का संचालन कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया।

केकड़ी: कृषि उपज मंडी परिसर में पौधारोपण करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी नसीराबाद-सरवाड़-केकड़ी-देवली सड़क मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल आदि क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 650 करोड़ रुपये से नसीराबाद-सरवाड़-केकड़ी-देवली सड़क को 4 लेन करने, 20 करोड़ रुपये की लागत से बिजयनगर-नगर-बड़ली-माताजी का खेड़ा व देवलिया कलां सड़क के निर्माण के साथ-साथ 20 करोड़ रुपये की लागत से मालपुरा-रिंडल्या-मांदोलाई-खेजड़ी का बास-देवगांव-बघेरा-हिसामपुर-नासीरदा-देवली तक सड़क का चौड़ाईकरण का कार्य करने सहित महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। साथ ही, 79 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से डियास-पनोतिया-देवरिया-धरोप-केरोट एवं खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनने जा रहे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का लाभ भी केकड़ी को मिलेगा।

केकड़ी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रामलला की प्रतिमा भेंट करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

फोन पर दिया शुभाशीष समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक शत्रुघ्न गौतम को माला, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्म दिवस की बधाई दी। इस दौरान​ विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रामलला की प्रतिमा भेंट की तथा संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। समारोह में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्थान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, विधायक अनिता भदेल, विधायक रामस्वरूप लांबा, देहात भाजपा जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, स्वामी अवधेश दास महाराज जयपुर, महंत हरिदास आदि मंचासीन रहे। बांसवाड़ा में अतिवृष्टि के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सके महर्षि उत्तम स्वामी महाराज ने फोन पर केकड़ी की जनता को शुभ आशीष प्रदान किया।

केकड़ीः आभार समारोह में मौजूद आमजन।

जनता ने दिया भरपूर आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि मैंने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय घोषणा की थी कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर विधानसभा भेजती है तो मैं केकडी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोर लेन होने की घोषणा तक चप्पल-जूते नहीं पहनूंगा। जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैने चुनाव परिणाम के दिन (3 दिसम्बर 2023) ही चप्पल-जूतों का त्याग कर दिया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 16 जुलाई को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी—देवली फोरलेन का निर्माण आगामी दो वर्षों में करने के लिए 650 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की। बजट घोषणा के साथ ही उनका प्रण पूरा हो गया।

केकड़ी: हैलीपेड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस जवान।

यह कार्यकर्ताओं की सरकार गौतम ने कहा कि जनता को किए वादे के अनुसार मैंने 231 ​दिनों तक न जूते पहने और न चप्पल। जहां भी जाता नंगे पैर जाता। अब जब वादा पूरा किया तो सीएम की मौजूदगी में मैंने जूते-चप्पल पहने। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 20 साल तक कर्मठता के साथ संगठन के कार्य प्राथमिकता के साथ किए। राज्य सरकार के मुख्यमंत्री गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर आमजन के बीच में बैठकर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जनकारी लेते हैं। यह कार्यकर्ताओं की सरकार है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भंडावास शिविर में फोरलेन की मांग करने पर उन्होंने जयपुर भीलवाड़ा सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे स्वीकृत कर मांग से अधिक दिया।

केकड़ी: हैलीपेड पर भाजयुमो कार्यकर्ता से मुलाकात करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी में बड़े उद्योग स्थापित करने की जरूरत पूरक बजट में 650 करोड रुपए के केकड़ी नसीराबाद देवली फोरलेन रोड का तोहफा केकड़ी की जनता को दिया। उन्होंने बताया कि केकड़ी में हर सुविधा उपलब्ध है। यहां बड़े उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। इससे केकड़ी जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होगा एवं युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि भारत सरकार से बात कर अजमेर से कोटा, नसीराबाद केकडी देवली रेल लाइन का कार्य किया जाए। सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे। योजनाओं को पूरा करेंगे। सड़कों की कनेक्टिविटी एवं विकास कार्यों से केकड़ी का कायाकल्प होगा, आने वाले समय में राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होगा।

केकड़ी: हैलीपेड पर मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत करते विधायक गौतम, संभागीय आयुक्त शर्मा, जिला कलक्टर चौहान एवं अन्य।

हैलीपेड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा करीब 2:30 बजे केकड़ी पहुंचे। जहां हैलीपेड पर विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। सीएम के साथ मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे। हैलीपेड पर अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, अजमेर आईजी लता मनोज कुमार, केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान, केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। यहां से सीएम भजनलाल विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और जहां रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साह बढाया। समारोह में शिरकत करने के बाद सीएम पौने 5 बजे सीएम जयपुर के लिए रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES