केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी (M.L.D.) केकड़ी के तीन होनहार छात्र-छात्राओं ने 69वीं जिला स्तरीय 17 और 19 वर्ष राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर 2025 तक सेंट्रल एकेडमी अजमेर में आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय पदक जीतने पर इन छात्रों का चयन अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि 10 मीटर ओपन साइड राइफल शूटिंग स्पर्धा में ईशु राज सिंह खंगारोत (19 वर्ष, छात्र वर्ग) ने स्वर्ण पदक, अंजलि माली (19 वर्ष, छात्रा वर्ग) ने रजत पदक एवं अंजू कुमारी जाट (19 वर्ष, छात्रा वर्ग) ने कांस्य पदक हासिल किया है।

खिलाड़ियों का किया सम्मान: खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्थान सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, निदेशक अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे आदि ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रतियोगिता से लौटने पर निदेशक अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक व शारीरिक शिक्षक अभिषेक शर्मा ने विद्यार्थियों का सम्मान किया। उन्होंने सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के समर्पण व प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ये युवा प्रतिभाएं राज्य स्तर पर भी अपनी अकादमी व जिले का नाम रोशन करेगी।