केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के नापाखेड़ा गांव में गत 10 मार्च को बनास नदी में नाव पलटने से नापाखेड़ा निवासी संदीप मीणा, राजवीर मीणा उर्फ बिट्टू मीणा एवं कालूराम मीणा की मौत हो गई। रविवार को केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम नापाखेड़ा पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने तीनों मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने एवं सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा बावनमाता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
